Kaun Banega Crorepati 14: जिस तरह अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह है उसी तरह बिग बी का शो कौन बनोगा करोड़पति भी टीवी रियलिटी शोज का बाप कहलाता है। इसका हर एक सीजन सुपर हिट रहता है। फैंस शो का बेसब्री से इंतजार करते है। और अब एक बार फिर ये शो टीवी छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 14वें सीजन का नया प्रोमो सोनी ने अपने इंस्टा हैंडल पर रिलीज किया है। इस बार के सीजन का प्रोमो काफी दिलचस्प है, क्योंकि इसमें शो के होस्ट अमिताभ बच्चन दर्शकों को प्रोमो के जरिये बहुत जरूरी सीख देते नजर आ रहे हैं।

फेक न्यूज को लेकर बिग बी की फटकार

वीडियो में देखा जा सकता है कि हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट ज्ञानचंद से जब अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि, “इनमें से किस देश ने कोरोना काल में लोगों को घर के अंदर रखने के लिए सड़कों पर 500 शेर छोड़ दिए थे? इसके लिए अमिताभ चार ऑप्शन भी देते हैं, जिनमें भारत, चीन, रूस और इनमें से कोई नहीं शामिल होता है। सवाल को सुनते ही कंटेस्टेंट पुरे आत्मविश्वास के साथ ‘रूस’ का नाम लेते हैं। इस पर बिग बी तुरंत बोलते हैं कि भाईसाब कहां से लाते हैं आप इतना ज्ञान?” तो कंटेस्टेंट जवाब में कहते हैं कि, वह सोशल मीडिया से इतना ज्ञान लाते हैं। उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप चलता है जिसमें वो लोग इंफोर्मेशन शेयर करते है। शख्स जुम्ले का इस्तेमाल करते हुए कहता है ‘ज्ञान बांटने से ही तो बढ़ता है सर’ इस पर अमिताभ उन्हें गलत ठहराते हैं और कहते हैं कि  जवाब ‘इनमें से कोई नहीं’ है. इस पर कंटेस्टेंट बोलते हैं कि  ये तो वायरल हो रहा था। तब अमिताभ सलाह देते हुए कहते हैं कि, अगर उन्होंने फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक कर लिया होता, तो ऐसा न होता. आखिर में दो टूक में अमिताभ कहते हैं ‘ज्ञान जहां से मिले उसे बटोर लीजिए, लेकिन पहले टटोल लीजिए.’

इस तरह से अपने नए प्रोमो के जरिए सोनी टीवी और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने जनता के साथ एक मैसिज शेयर किया है कि हर वायरल होने वाली चीज सही नही होती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version