Lal Singh Chadha: आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने के बाद विवादों में बनी हुई है। साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ हिंदी रीमेक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बनाया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद भी लगातार विवादों में ही रहा हैं। यही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट भी ट्रेंड कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म देखने के बाद आग बबूला हो गए हैं।

भारतीय सेना और सिखों का अपमान

मोंटी पनेसर का कहना है कि यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती हैं। मोंटी ने ट्विटर के जरिए भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह फिल्म सीखो और भारतीय सेना का अपमान करती हैं। इसके अलावा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा का इस्तेमाल भी किया है। इस फिल्म में एक कम आईक्यू वाला शख्स सेना में भर्ती होता है।

https://twitter.com/MontyPanesar/status/1557431878562488321?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1557431878562488321%7Ctwgr%5Ec957147f450e84d3227ae98798a95e7c78605dad%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fformer-england-cricketer-monty-panesar-on-aamir-khan-and-kareena-kapoor-khan-starrer-lal-singh-chaddha-says-the-film-insults-the-indian-army-and-sikhs-2189994

Also Read: Kartik Aaryan Viral Photos: कार्तिक आर्यन ने अपनी बहन कृतिका के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वायरल हुई तस्वीरें

बॉलीवुड में इस फिल्म का कोई मतलब नहीं

मोंटी पनेसर के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता है क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए जरूरत पूरी करने के लिए अमेरिकी सेना लो आईक्यू वाले शख्स को सेना में शामिल कर रही थी। लेकिन बॉलीवुड में इस फिल्म का कोई मतलब नहीं है। यह फिल्म सीखो और भारतीय सेना का अपमान करती है। बता दे कि मोंटी पनेसर भारतीय मूल के हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50 टेस्ट और 26 वनडे इंटरनेशनल मैच में क्रमशः 167 और 24 विकेट अपने नाम किए हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version