Liger Box Office Prediction: फिलहाल सोशल मीडिया पर एक नाम काफी चर्चा में है और वह है साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा। विजय फैंस के बीच अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। इस फिल्म में विजय के ओपोजिट अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है और यह सिनेमाघरों में 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को लेकर साउथ में काफी क्रेज है और लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कयास यही लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की ओपनिंग शानदार होगी।

ताबड़तोड़ बुक हो रहे हैं टिकट

भले ही विजय इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं लेकिन तेलुगु दर्शकों के बीच एक्टर का क्रेज बरकरार है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म रिलीज से पहले अब तक 199938 टिकट बुक हो चुके हैं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक ‘लाइगर’ ने तेलुगू भाषा में 3.66 करोड़ की बुकिंग कर ली है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक हिंदी भाषी लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज नहीं दिख रहा है। यह हो सकता है कि विजय इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं तो हिंदी भाषी लोगों के लिए नए हैं। खैर यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म लोगों के बीच क्या कमाल दिखा पति है।

ये भी पढ़ें: Hello Mini को देखने के लिए टूट पड़े थे फैंस, Web Series के ट्रैफिक ने MX player का सर्वर कर दिया था क्रैश

कल रिलीज हो रही है फिल्म

वहीं इससे पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय की फिल्म ‘लाइगर’ ने रिलीज से पहले 90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। जी हां, फिल्म के आंध्र प्रदेश में थिएट्रिकल राइट्स 28 करोड़ रुपये में बिके हैं। ये तमिलनाडु में 2.5 करोड़, कर्नाटक में 5.5 करोड़ हिंदी वर्जन के राइट्स 10 करोड़ रुपये, ओवरसीज रिलीज राइट्स 8 करोड़ वहीं निजाम में थिएटर रिलीज राइट्स 25 करोड़ में बिके हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। अब बस कल तक का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version