Mere Khayalon Ki Malika: कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियों में होती हैं। कंगना रनौत के शो लॉकअप में आने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। वहीं अब खबर है कि अंजलि बिग बॉस फेम आसिम रियाज के भाई और बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज के साथ नजर आने वाली हैं। दोनों जल्द ही एक गाने में साथ नजर आने वाले हैं। दोनों को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। वहीं यह सोचने में ही काफी रोमांचक लगता है कि दोनों की जोड़ी साथ नजर आने वाली है। आइए जानते हैं क्या खास है इस गाने में जिसकी हो रही है चर्चा।

लाजवाब लग रही है अंजलि और उमर की जोड़ी

अंजलि अरोड़ा और उमर रियाज दोनों म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। गाने का पोस्टर हाल ही में सामने आया है जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ने इस पोस्टर को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर जानकारी दी है। इस गाने का नाम ‘मेरे ख्यालों की मलिका है 2.0’ है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “एक बड़ा सरप्राइज, ‘मेरे ख्यालों की मलिका 2.0’ रिलीज होने वाली है।” उमर रियाज ने लिखा, “यह मेरा पसंदीदा गाना है और मैं इस गाने में एक्टिंग करके खुश हूं और क्या आप लोग तैयार हैं?”

ये भी पढ़ें: Farah Naaz: कभी बॉलीवुड की सुपरस्टार थी Tabu की बड़ी बहन, अब जी रही हैं गुमनामी की जिंदगी

इस दिन रिलीज होगा यह गाना

‘मेरे ख्यालों की मलिका 2.0’ का वीडियो 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस खबर को सुनने के बाद उमर और अंजलि के फैंस काफी खुश हैं और पोस्टर को जमकर शेयर कर रहे हैं। दोनों की एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग है जो उनके प्रोजेक्ट्स को लेकर बेसब्री से इंतजार करते हैं। दोनों ने बिग बॉस जाने के बाद अपनी एक पहचान बना ली है। इस तगाने के जरिये दोनों एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी लाजवाब है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का नया फीचर, अब ग्रुप में पहचान नहीं छुपा सकेंगे आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि वाला पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Exit mobile version