PM Modi Mother Death: पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। हीराबेन की कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी, जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने आज सुबह 3:30 बजे आखिरी सांस ली। आज हीराबेन  को पूरी दुनिया श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं हिंदी फिल्मों कई स्टार ने हीराबेन को श्रद्धांजलि दी है।

कंगना और कपिल शर्मा ने दी हीराबेन को श्रद्धांजलि

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें पीएम मोदी और हीराबेन दिखाई दे रहे है। उन्होंने लिखा, “ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे ओम शांति”। तस्वीर में दिख रहा है कि हीराबेन पीएम मोदी को खाना खिला रही है। वहीं कपिल शर्मा ने ट्विट करके लिखा, “आदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं। ओम शांति”।

अक्षय कुमार और अनुपम ने दी श्रद्धांजलि

अक्षय कुमार ने हीराबेन को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा, “माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति”। बता दें कि पिछले साल खिलाड़ी अक्षय की मां का निधन हुआ था। वहीं अनपुम ने भी हीराबेन की फोटो साझा करते हुए लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी। आज आपसे मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ।आप देशवासियों के लिए दिन रात जो मेहनत कर रहें है, वो प्रेरणात्मक है! जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी माँ द्वारा आपकी रक्षा के लिए भेजी रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम हमेशा याद रखेंगे। जय हो। जय हिंद”।

ये भी पढ़ें: Rakul Preet Singh Photos: व्हाइट ड्रेस में रकुल प्रीत ने बिखेरा जलवा, बोल्ड तस्वीरें रोक देंगी आपके दिल की धड़कनें    

पीएम मोदी ने लिखा भावुक पोस्ट

पीएम मोदी ने मां के निधन पर एक भावुक भरा पोस्ट लिखा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है”। बता दें कि पीएम मोदी अहमदाबाद अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच गए है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Share.
Exit mobile version