बॉलीवुड में नशे की लगातार पोल खुल रही है। बड़े-बड़े स्टार NCB की रडार पर हैं। मानो ऐसा लग रहा है फिल्म सितारों का बिना नशे के काम कर पाना मुश्किल था। सुशांत की मौत से शुरु हुई जांच अब ड्रग्स एंगल ले चुकी है। NCB लगातार एक्शन में है और बॉलीवुड में फैले नशे के जाल को तोड़ने में लगी हुई है। ड्रग्स मामले की जांच के सिलसिले में एनसीबी ने आज दीपिका पादुकोण, मैनेजर करिश्मा प्रकाश, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से पूछताछ की। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने मांग की है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच सीबीआई को भी करनी चाहिए। अठावले ने कहा कि ड्रग्स के खतरे और इसकी स्मगलिंग पर अंकुश लगना ही चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ने दिशा सालियान मौत मामले की जांच भी सीबीआई से कराने की मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील द्वारा सीबीआई जांच की आलोचना करने पर रामदास अठावले ने कहा, हमें ड्रग्स के खतरे को खत्म करने और इसकी स्मगलिंग पर अंकुश लगाने की जरूरत है। एनसीबी को इसकी जांच करनी चाहिए। लेकिन सीबीआई को भी जल्द ही निष्कर्ष निकालना चाहिए और सुशांत की मौत से जुड़े इस नए ड्रग एंगल की भी जांच करनी चाहिए।

जांच से परिवार खुश नहीं

बता दें कि एक दिन पहले सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा था कि सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की गति और उसकी दिशा से संतुष्‍ट नहीं हैं। सुशांत के परिवार के वकील ने कहा था कि जांच गलत दिशा मे जाती दिख रही है। सारा ध्‍यान ड्रग की ओर दिया जा रहा है। जबकि, एम्स के डॉक्‍टर ने उनसे कहा है कि सुशांत की मौत गला घोंटने कारण हुई।

दिशा सालियान को मिले इंसाफ

केंद्रीय मंत्री ने दिशा सालियान की मौत पर रामदास अठावले ने कहा, हमने सुना है कि सुशांत सिंह की मैनेजर दिशा सालियन को आठ जून को अपने घर में एक पार्टी के दौरान अपने मास्टर बेडरूम में कुछ यातनाओं से गुजरना पड़ा था। इसलिए सीबीआई को उसकी मौत की जांच करनी चाहिए और जल्द ही निष्कर्ष निकालना चाहिए। बता दें कि 8 जून को दिशा सालियान की उनके अपार्टमेंट की 14 वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। दिशा सालियान, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं। उसके बाद 14 जून को सुशांत ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में सोशल मीडिया के साथ ही साथ कई सितारों और नेताओं का ऐसा कहना है कि सुशांत और दिशा की मौत एक दूसरे से जुड़ी है। सीबीआई सुशांत की मौत की जांच कर रही है।

क्या मामले पर हो रही है सियासत ?

वहीं पूरे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, शुरुआत से ही भाजपा सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राजनीति कर रही है। ईडी और सीबीआई ने अब तक क्या पाया है, यह कोई नहीं जानता। इस मुद्दे को अब एनसीबी ड्रग जांच में बदल दिया गया है जिसमें सभी अभिनेत्रियां शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा, बिहार के डीजीपी जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच को आगे बढ़ाया, उन्हें राज्य में सत्ताधारी पार्टी द्वारा आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवार बनाया जा रहा है। हम सुन रहे हैं कि ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी भाजपा और पीएम मोदी के बेहद करीबी हैं।

Share.
Exit mobile version