रविवार को IPL 2020 में अपने होने वाले मुकाबले के लिए संजू सैमसन अपनी स्वप्निल अपनी वही पुरानी लय को जारी रखना चाहेंगे। वही राजस्थान रॉयल्स को अपनी टीम को संतुलित रख कर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरना होगा। राजस्थान की टीम में रविवार के मैच के लिए जोस बटलर भी मौजूद रहेंगे। इसके पहले राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब दोनों ही टीमें अपना-अपना जीत का लय जारी रखने की कोशिश करेंगे। वही दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक छक्कों की प्रतिस्पर्धा होगी। यह मैच कल भारतिय समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे शुरु होगा।

पिछले मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने काफी शानदार प्रर्दशन किया था। लोकेश राहुल ने महज 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेलकर रिकॉर्ड कायम किया था। इस मैच में पंजाब की टीम को 97 रनों से जीत मिली थी। लोकेश राहुल की ये पारी किसी भी भारतिय बल्लेबाज की आईपीएल में सबसे बड़ी पारी है।

दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होने 9 छक्के भी जड़े। इसके पहले बटलर पृथकवास के नियमों की वजह से मैच नहीं खेल पाए थे। पहले बटलर अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे।

टीमें इस प्रकार हैं:

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन.

राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाये, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरूण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय.

Share.
Exit mobile version