SSR Case : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बीते दिन 4 महीने पूरे हो चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में अभी तक कई मोड़ आ चुके हैं और कई खुलासे भी हो चुके हैं। कोई किसी पर आरोप लगा रहा है तो कोई खुद को बेकसूर बता रहा है। कोई सुशांत की अचानक से हुई मौत को आत्महत्या बता रहा है तो कोई हत्या का मामला बताकर इन्साफ की मांग कर रहा है। इन चार महीनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर पॉलिटिकल पार्टीज के बीच, न्यूज़ चैनलों से लेकर सोशल मीडिया में भी कई चीज़ों को लेकर उथल पुथल हुई।

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के बीच ऐसे कई न्यूज चैनल थे जिन्होंने इस केस में नए खुलासे करने का दावा किया और इस मुद्दे पर बहस करते हुए नज़र आये। उनमें से एक न्यूज चैनल था रिपब्लिक टीवी। रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी और अन्य पत्रकारों ने फिल्म प्रोड्यूसर और सुशांत के करीबी दोस्त रहे संदीप सिंह को सुशांत की हत्या का आरोपी बताते हुए उन्हें मास्टर माइंड बताया था। लेकिन हाल ही में आए टीआरपी घोटाले में रिपब्लिक टीवी समेत कई चैनलों का नाम उजागर हुआ है कि ये सब सिर्फ टीआरपी बटोरने के लिए किया गया था। अब संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी और अर्णब गोस्वामी द्वारा अपनी छवि ख़राब किये जाने के आरोप में मानहानि का केस ठोकते हुए 200 करोड़ रूपए के मुआवजे की मांग की है। संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी न्यूज चैनल को लीगल नोटिस भेजा है, जिसकी कॉपी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।

Share.
Exit mobile version