Breast Cancer Myth And Reality:कैंसर एक बेहद खतरनाक बीमारी है जिसके वजह से लोगों की मौत तक हो जाती है। पिछले कुछ सालों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। हर साल कैंसर से होने वाली कुल मौतों में 15% मौतें केवल ब्रेस्ट कैंसर से होती हैं। इसकी वजह महिलाओं का जागरुक ना होना है। बीमारी का संपूर्ण ज्ञान ना होने के कारण अक्सर महिलाएं खुद को ब्रेस्ट कैंसर से सुरक्षित नहीं रख पाती हैं। इतना ही कभी कभी वो ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े मिथ्स को भी सच मान बैठती हैं। आज हम आपको ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कुछ मिथ्स और उनकी असलियत से रूबरू करवाएंगे

ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े ये हैं कुछ मिथ्स और असलियत

मिथक – फैमिली हिस्ट्री ना होने पर नहीं रहता ब्रेस्ट कैंसर का खतरा

सच्चाई- ज्यादातर महिलाएं ये मान बैठती हैं कि अगर उनकी ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी फैमिली हिस्ट्री नहीं है तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। ब्रेस्ट कैंसर किसी को भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप समय समय पर अपना हेल्थ चेकअप करवाती रहें और अगर आपको कोई भी लक्षण नजर आए तो बिल्कुल भी देर ना करें।

मिथक- यंग महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर बहुत बड़ा खतरा है।

सच्चाई- वैसे तो सभी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा होता है, लेकिन 95 फीसदी ब्रेस्ट कैंसर के मामले 40 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं में देखें जाते हैं। इसलिए, महिला की उम्र चाहे कोई भी हो, ब्रेस्ट कैंसर उसे प्रभावित कर सकता है।

मिथक- सिर्फ महिलाओं को ही ब्रेस्ट कैंसर होता है।

ये सच्चाई है कि ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को ही ज्यादातर प्रभावित करता है, लेकिन सिर्फ महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होता है, ये गलत है। ये कभी कभी पुरुषों में होता है, हालांकि बहुत सारे लोग इस बात से अंजान हैं। दरअसल पुरूषों में भी ब्रेस्ट टिश्यूज होते हैं और इसलिए उन्हें भी ये हो सकता है।

Also Read: Health Tips: भरी जवानी में हो रहे हैं बुढ़ापे का शिकार, तो ऐसे करें समाधान

मिथक- सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्प्लांट करने से ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बढ जाती है.

सच्चाई- ये सच है कि सिलिकॉन ब्रेस्ट इम्पलांट कराने से ब्रेस्ट में स्कार टिश्यू बन सकते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं कि आपको ब्रेस्ट कैंसर हो, कई स्टडी में पाया गया है कि वो स्तन कैंसर के खतरे को नहीं बढ़ाते हैं

मिथक- ब्रेस्ट में चोट लगने से ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा

सच्चाई– कुछ महिलाएं ये भी समझती हैं कि अगर ब्रेस्ट में चोट लग जाती है तो इससे ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है। जबकि ऐसा नहीं है। ब्रेस्ट में चोट या आघात कैंसर का कारण नहीं बन सकता है

मिथक–  ब्रेस्ट कैंसर एक संक्रामक बीमारी है।

सच्चाई– बहुत लोगों का ये मानना है कि ब्रेस्ट कैंसर एक संक्रामक बीमारी है, जबकि सच्चाई ये है कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्त के शरीर में ये ट्रांसफर नहीं होती। ब्रेस्ट कैंसर वास्तव में अनियंत्रित सेल ग्रोथ का परिणाम है जो स्तन के भीतर अन्य

सच्चाई- बहुत से लोगों का यह भी मानना है कि ब्रेस्ट कैंसर एक संक्रामक बीमारी है, जबकि सच्चाई यह है कि यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के शरीर में ट्रांसफर नहीं होती है। ब्रेस्ट कैंसर वास्तव में अनियंत्रित सेल ग्रोथ का परिणाम है जो स्तन के भीतर अन्य टिश्यूज में फैलने लगती हैं।  

ये भी पढ़ें: Royal Enfield 500: इस सुपर स्टाइलिश बुलेट मॉडिफिकेशन को देखकर बढ़ गई लोगों की धड़कन, बनाया शानदार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version