कोरोना महामरी की तीसरी लहर ओमिक्रोन के रूप में फैल रही है। जिसके कारण लोगों में डर पैदा हो गया है। इस बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है। जिसमें सामने आया है कि, गर्भवती महिलाओं के बच्चों के दिमाग को कोरोना नुकसान नहीं पहुंचाता है।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af/%e0%a4%ae%e0%a4%a7%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6/congress-leader-noori-khan-left-the-congress/66691/

रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

रेडियोलॉरिजिकल सोसाइटी ऑफ नॉर्थ अमेरिका की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया है। जर्मनी में यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख के रेडियोलॉजी विभाग में एमडी सोफिया स्टॉकलीन का कहना है कि, इस बात का कोई सबूत नहीं था कि संक्रमण का बच्चे के मस्तिष्क के विकास पर कोई प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही ओमिक्रोन के मामले दिन पर दिन बढ़ते दिख रहे हैं।

कितना खतरनाक है ओमिक्रोन वेरियंट

बीते दिन ओमिक्रोन के 17 मामले दर्ज हुए जिसके बाद अब कुल संख्या 21 हो गई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विश्व स्तर पर शुरुआती क्लीनिकल टेस्ट बताते हैं कि कोरोना का ओमिक्रॉन स्ट्रेन इसके अन्य वेरिएंट्स डेल्टा और अल्फा के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक हो सकता है और इससे दोबारा संक्रमण का जोखिम भी अधिक हो सकता है। इसके साथ ही कोरोना की वैक्सीन भी इस पर असर नहीं करेगी, क्योंकि कोरोना की वेरियंट लगातार बदलता जा रहा है। जिसके कारण ये वैक्सीन को भी अपडेट करने की आवश्यकता पड़ेगी। दक्षिण कोरिया से निकला ओमिक्रोन अब यूरोप से लेकर एशिया तक पहुंच गया है। धीरे-धीरे ओमिक्रोन के मामले पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहे हैं। यही कारण है कि, कई देशों में दूसरे देशों की एंट्री बंद कर दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version