तटीय क्षेत्रों में आई तूफानों से आई तबाही के वजह से काफी नुकसान हुआ है और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने 20 हजार करोड़ के कोरोना वैक्सीन के पैकेज की घोषणा की है जिसका बजट आज विधानसभा में पेश किया गया है। कोरोना महामारी को मात देने के लिए इस कोरोना पैकेज की घोषणा की गई है इसके अलावा 18 साल की उम्र के ऊपर लोगों को फ्री में vaccine उपलब्ध कराने की सुविधा का ऐलान किया गया है जिसके लिए उन्हें 1000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके पहले भी को रोना से निपटने के लिए 20 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई थी और उसे इस बीमारी से निपटने के लिए इस्तेमाल किया गया था। अब दोबारा कोरोना की दूसरी लहर में भी 20,000 करोड़ कोरोना पैकेज उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस बार सरकार द्वारा पेश किए गए बजट का स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए ही उसका प्रयोग किया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने और उससे निपटने के लिए सारे सुनिश्चित प्रयास किए जा रहे हैं। “यह आपदा हमारे राज्य के विकास के लिए एक चुनौतीपूर्ण घटना है जिसका सामना हम साहस के साथ करेंगे और इस वैश्विक महामारी को खत्म करेंगे।” वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने 2020-2021 वर्ष में पेश किए बजट में टीएम थॉमस इसाक द्वारा जनवरी में पेश किए गए बजट में कुछ संशोधन करके उसे एक नया बजट बनाया है।

Share.
Exit mobile version