नई दिल्ली/ आप सभी ने गुड़हल का फूल तो देखा ही होगा। अक्सर लोग अपने घरों में इस खूबसूरत फूल का पौधा लगाते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि ये फूल सिर्फ आपके आंगन की खूबसूरती ही बढ़ाता है तो शायद आप अभी इस फूल के बारे में ज्यादा कुछ जानते नहीं है। दरअसल गुड़हल के फूल में काफी अधिक औषधीय गुण भी होते हैं। जिसकी वजह से इन फूलों का इस्तेमाल आप कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने के लिए कर सकते हैं। गुड़हल का फूल छोटी मोटी चोट को भरने से लेकर आपकी सेक्स लाइफ को बेहतक बनाने तक का काम करता है और बालों से लेकर शुगर तक के लिए भी है फायदेमंद।

हिबिस्कस के फूलों का व्यापक रूप से पिंपल्स, रक्तस्राव विकारों या मसूड़ों से खून आने के उपचार में उपयोग किया जाता है। वे दिल के लिए अच्छे होते हैं और रक्तचाप के साथ ही कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी प्रभावी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एनीमिया, बवासीर, अनिद्रा, यूटीआई, एपिस्टेक्सिस और मेनोरेजिया जैसे रक्तस्राव विकारों में भी हिबिस्कस का उपयोग बेहद मददगार साबित हो सकता है। चलिए हम आपको बताते है कि गुड़हल के फूल को इन सब फायदों के लिए कैसे इस्तमाल करें।

गुड़हल की चाय

एक गिलास उबलते पानी में 5 गुड़हल की पंखुड़ियां (पत्तियां) डाल दें और फिर उसे 2 मिनट उबलने दें। उसके बाद उसे एक बर्तन में छान लें और ठंडा होने दें। पित्त-प्रधान संविधान वाले बुद्धिजीवी और काम करने वाले लोगों को देर रात तक जागने की आदत होती है, त्वचा के नीचे फंसी अतिरिक्त गर्मी के कारण उनके बाल झड़ जाते हैं। गुड़हल की चाय उस अतिरिक्त गर्मी को नियंत्रित करने और पित्त को संतुलित करने में मदद करती है।

यह भी पढ़े- गर्भवती होने पर पीरियड्स मिस के साथ-साथ होते है ये 6 शुरुआती लक्षण

बालों को बढ़ाने के लिए करें गुड़हल

गुड़हल के ताजे फूलों के रस में बराबर मात्रा में जैतून का तेल मिलाकर आग में पका लें। जब तेल केवल रह जाए तो शीशी में भरकर रख लें। रोजाना बालों में मल कर जड़ों तक लगाने से बाल चमकीले और लम्बे होते हैं।

मधुमेह के लिए गुड़हल

गुड़हल के फूल को रात भर पानी में भिगो दें और अगले दिन इसे छान लें, और सुबह इसे घूंट-घूंट कर पीएं। इससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल रहेगा।

याददाश्त बढ़ाने के लिए गुड़हल

गुड़हल के फूलों और पत्तों को बराबर मात्रा में लेकर सुखाएं। इसे पीसकर पाउडर बना लें और शीशी में भर लें। एक चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम पिएं। इसे आपको एक कप मीठे दूध के साथ पीना है। इससे याददाश्त बढ़ती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKTWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version