पूरे विश्व में ओमीक्रॉन(Omicron symptoms in kids) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भारत में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट के 22 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं यूके और दक्षिण अफ्रीका मे नया वेरिएंट अब बच्चों को भी प्रभावित कर रहा है। लगातार अस्पतालों में बच्चों (Omicron symptoms in kids) के संक्रमित केस आ रहे हैं।  ब्रिटिश एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले समय में हर किसी के लिए ये वैरिएंट एक बड़ी चुनौती बनने वाला है।पांच साल से कम उम्र के बच्चों का दक्षिण अफ्रीका के अस्पताल में कथित तौर पर भर्ती में होना बढ़ गया है, जहां विशेषज्ञों का कहना है कि ओमीक्रॉन अब प्रमुख वेरिएंट बना गया है।
 

बढ़ रही बच्चों की संख्या


वैज्ञानिक फिलहाल सुपर स्ट्रेन ओमीक्रॉन पर अधिक डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। वेरिएंट बच्चों को पहले की तुलना में अधिक तेजी से संक्रमित कर रहा है, हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण बच्चों में काफी हल्का रहा है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि वृद्धि से घबराहट नहीं होनी चाहिए क्योंकि चिकित्सकों की रिपोर्ट बताती है कि बच्चों को केवल “हल्के लक्षण हैं। राजधानी प्रिटोरिया सहित महानगरीय क्षेत्र तशवाने में पिछले महीने बड़ी संख्या में बच्चों को कोरोनावायरस के साथ भर्ती कराया गया था, जिससे यह चिंता बढ़ गई  है कि नए पहचाने गए ओमीक्रॉन अन्य प्रकार के वायरसों की तुलना में छोटे बच्चों के लिए अधिक जोखिम पैदा कर सकते हैं। हालांकि कुछ बच्चों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ बच्चों में हल्के और कुछ में गंभीर लक्षण देखे गए हैं। कुछ बच्चों को ऑक्सीजन, सपोर्टिव थेरेपी और ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहने की जरूरत पड़ रही है

यह भी पढ़े: जानिए दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने Omicron को बताया कितना खतरनाक

बच्चों में दिख रहे ये लक्षण


ओमीक्रॉन वेरिएंट के लक्षण – दक्षिण अफ्रीका में डॉक्टरों का कहना है कि ओमीक्रोन के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन अधिक थकान, खराब दर्द और सिरदर्द युवा लोगों में इसके लक्षण हैं। डेल्टा की तरह, इस वेरिएंट में लोगों को स्वाद और सुगंध पसंद नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों को गले में बहुत दर्द होता है। बच्चों में ज्यादातर तेज बुखार, लगातार खांसी आना (एक घंटे तक लगातार), थकान, सिर दर्द, गले में खराश और भूख ना लगना जैसे लक्षण दिख रहे हैं। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version