केंद्र सरकार ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के लिए आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल करने का फैसला किया है। गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दो वर्षों में सेना में कोई भर्ती नहीं होने के कारण ये निर्णय लिया गया है। अभी तक सेना में भर्ती के लिए सरकार ने 17 साल से लेकर 21 साल तक की उम्र निर्धारित की थी। हालांकि सरकार ने उम्र की यह सीमा सिर्फ एक साल के लिए बढ़ाई है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन

सरकार की इस योजना को लेकर देशभर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस योजना का सबसे ज्यादा विरोध बिहार, यूपी और हरियाणा में देखने को मिल रहा है। युवा सड़कों पर उतर आए हैं और जोरदार इसका विरोध कर रहे हैं। बिहार में कई जगह विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो गया है। युवाओं ने ट्रेनों को आग लगाई और तोड़फोड़ की है। हरियाणा में भी हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और तोड़फोड़ की। 

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme Protest: बिहार के उपमुख्यमंत्री के घर पर उपद्रवियों का हमला, जमकर की पत्थरबाजी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

 

Share.
Exit mobile version