बहुत लड़ा मैं.. सोचा था वापिस आ जाऊंगा..ज़िन्दगी और मौत के बीच झूलते सोचा न था कि ज़िन्दगी ऐसे हार जाऊंगा..वैसे तो बहुत से सपने देखे थे मेरी इन आँखों ने .. जिसमे से एक सपना ये भी था कि एक दिन मैं देश के नाम शहीद हो जाऊंगा..इतने दिनों से ज़िन्दगी की खातिर जंग लड़ रहे 8 दिसंबर को कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया. वायुसेना ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है.

जिंदगी की जंग हार गए कैप्टन वरुण सिंह, हेलीकॉप्टर हादसे से अकेले जिंदा बचकर लौटे थे वरुण

इसी साल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व और पूरे पेशेवर रवैये से देश की सेवा की है. मैं उनके निधन से दुखी हूं. देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं पाएगा. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक सच्चे योद्धा थे, जो अंतिम सांस तक लड़े. मेरी संवेदनाएं दुखी परिवार के साथ हैं. हम इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा कि – ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. वह कुन्नूर हादसे के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को शक्ति प्रदान करे. मेरी संवेदनाएं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version