हाल ही में लखीमपुर हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि – जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, बीजेपी धार्मिक चश्मा पहनती है और धर्म के आधार पर सब कुछ देखती है. बीजेपी को अपने गृह राज्य मंत्री (अजय मिश्रा) को निलंबित कर देना चाहिए. यूपी की जनता को दुख मिला है. किसान दुखी हैं. जनता को डबल इंजन सरकार ने निराश किया है. बीजेपी के पास सुविधा है स्टेटमेंट ट्विस्ट करने की.

लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा पर चर्चा चाहते हैं राहुल गांधी

आखिरी समय में बनारस में हैं वाले बयान पर उन्होंने कहा, आखिरी समय में कोई नहीं बचा सकता. गठबंधन में सब साथ हैं. साथ बैठे हैं. सब बदलाव चाहते हैं. अपने समाज के लिए काम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, गठबंधन के साथी को लेकर स्टेटमेंट को ट्विस्ट करने का काम बीजेपी करती है. पिछड़ों ने बीजेपी के लिए दरवाजा खोला था. उन्होंने अब बंद कर लिए हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version