Amritsar: पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। अमृतसर में मूर्तियों के साथ हुई बेअदबी के विरोध में मंदिर के बाहर धरना दे रहे शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हमलावरों ने शुक्रवार को हथियारबंद पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद उन्हें घायल हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या के बाद हिंदू संगठनों द्वारा “बंद का आह्वान” किया गया है। साथ ही परिजनों द्वारा सूरी को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग की है। मालूम हो कि संजय सूरी को खालिस्तान समर्थकों से मिल रहीं धमकियों के कारण सरकार द्वारा उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। लिहाजा उन्हें 15 सुरक्षाकर्मी मिले थे। इसमें से घटना के दौरान 12 उनके साथ मौजूद थे। इसके अलावा धरनास्थल पर करीब 15 पुलिसकर्मी अतिरिक्त तैनात थे। इस सब के बावजूद हमलावर दुकानदार संदीप सिंह सन्नी कार में वहां पर पहुंचा और उतरते ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सूरी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी ने सूरी पर पांच गोली बरसाई।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सूरी के सुरक्षा गार्डों ने आनन-फानन में हवा में गोलियां चलाई लेकिन तब तक हमलावर मौके से रफ्फू चक्कर हो गए। हालांकि बाद में एक आरोपी को लाइसेंसी हथियार के साथ दबोच लिया गया। बहरहाल पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, गोली मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है। बता दें कि कुछ समय पहले विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थकों ने उनकी हत्या की साजिश भी रची थी। इसके बाद ही उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया था। हमलावर जिस कार से आया था, उसमें खालिस्तानियों का स्टीकर लगा था।

ये भी पढ़ें: Imran Khan Attacked: पैर में प्लास्टर लिए हमले के बाद पहली बार जनता के सामने आए इमरान खान, जानें क्या कहा?

परिवार का रो-रोकर हाल बेहाल

शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद उनके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी परिवार के लोगों का का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों द्वारा बस एक ही बात की रट लगाए जा रही है कि सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाए। जब तक यह दर्जा नहीं मिलेगा, वो अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस सबके बीच पंजाब के डीजीपी गौरव यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी संदीप सिंह सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आतंकी घटना थी या कुछ और, इसके बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें: Astrology: अगर आपके हाथ में भी है ये रेखा तो बदलने वाली है आपकी भी किस्मत   

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version