Chandrashekhar on Kejriwal Model: बिहार से शिक्षा विभाग की टीम अरविंद केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल को देखने दिल्ली जाएगी। इस बाबत जानकारी खुद बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने दी है। बुधवार को शिक्षा विभाग के सचिवालय में बुलायी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा का मॉडल तय करेंगे। इससे पहले वह दिल्ली में केजरीवाल मॉडल का अध्ययन करना चाहेंगे। इसके लिए मैं अधिकारी के साथ दिल्ली अध्ययन करने जाऊंगा। आखिर उसमें कुछ तो है ,जिसकी वजह से उसकी देश-दुनिया में चर्चा है। इस सबके बीच दिल्ली के अरविंद केजरीवाल ने बिहार के शिक्षा मंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है।

आपको बता दें कि बिहार में शिक्षा को सुधारने के लिए बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर प्रयासरत दिख रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा, “हम जहां से होगा, नया माडल लाएंगे। हम केजरीवाल माडल देखने के लिए शिक्षा विभाग से लोगों को भेजेंगे। दुनिया भर के लोग उसे देखने आ रहे हैं, तो कुछ न कुछ उसमें बेहतर है। जिन्हें नफरत पढ़ानी है, पढ़ाएं, लेकिन हम मोहब्बत पढ़ाएंगे। जिन्हें गोलवलकर को पढ़ाना है पढ़ाएं, हम सामाजिक न्याय और आंबेडकर को पढ़ाएंगे।” वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बिहार के शिक्षा मंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा,”चंद्रशेखर जी और उनकी टीम का दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वागत है। हमें उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूल दिखाने में ख़ुशी होगी। ऐसे ही एक-दूसरे से सीखेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। हमें मिलकर देश के सभी बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी है, भारत को दुनिया का नम्बर-1 देश बनाना है।”

यह भी पढ़ें: Jalore Case: जालोर जा रहे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को जोधपुर एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका, दलित परिवार से जा रहे थे मिलने

अच्छा काम करें शिक्षक, तभी समान काम, समान वेतन

बिहार में शिक्षकों को समान काम, समान वेतन देने की मांग वर्षों से चली आ रही है। हालांकि इस पर अब जाकर बिहार के शिक्षा मंत्री ने चुप्पी तोड़ी है। पत्रकारों द्वारा इस पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि शिक्षकों से जुड़ा इनपुट बेहतर आएगा तो हम काम करेंगे। हमें शिक्षक अपने अच्छे काम का आउटपुट देंगे, तो हम शिक्षा नीति में समान काम, समान वेतन को शामिल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षकों को ही आगे आना होगा, क्योंकि दुनिया को बदलने का सबसे शक्तिशाली हथियार शिक्षा है।

यह भी पढ़ें: ITR Refund Status: क्या अब तक नहीं मिला टैक्स रिफंड का पैसा? घर बैठे ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version