तमिलनाडू में 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत उनकी सहित 14 लोगों मे से 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसी हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर भी थे।

उनकी बेटी को ब्रिगेडियर लिड्डर के पार्थिक शरीर से लिपटकर रोते हुए देखकर लाखों लोगों की आंखें की नम हो गई। ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर सीडीएस बिपिन रावत के रक्षा सलाहकार थे। ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर उसी MI-17 हेलिकॉप्टर में सवार थे जो सीडीएस बिपिन रावत को लेकर जा रहा था।

जिसके बाद ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर की बेटी आशना लिड्डर की लिखी किताब सोल्ड आउट हो गयी है। 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हादसे में ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर के निधन के बाद उनकी 17 साल बेटी की लिखी किताब बहुत तेजी से बिक रही है।

पिछले 4 दिन में यह किताब इतनी बिकी कि आउट ऑफ स्टाक हो गई। इस किताब को लेग ढूंढ रहे हैं। उनकी लिखी किताब ‘इन सर्च ऑफ ए टाइटल’ की पिछले कुछ दिन में काफी मांग बढ़ गई है। इस किताब में आशना ने एक किशोरी के अनुभवों, उसके चिंतन और सीखने की यात्रा के बारे लिखा है। आशना लिड्डर 12वीं की छात्रा हैं और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। आशना का अपने पिता की इकलौती संतान है।

वो मानती हैं, उनके पिता के लाड़ प्यार ने थोड़ा ज्यादा लाडली बना दिया था। पिता की मौत से आशना बहुत टूट चुकी हैं, लेकिन वो अपने पिता की तरह मजबूत बेटी के रूप में उभर रही हैं। लोग उनकी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/entertainment/chandigarh-kare-aashiqui-movie-review/67761/
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं.

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version