Corona in India: देश में कोरोना की खबरें एक बार फिर डराने लगी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में अब कोविड संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी के चलते यह आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रकाशित की गई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मगंलवार को कोरोना के 1118 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही दो मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में 500 मरीज के रिकवर होने की बात कही गई है। बता दें कि इस समय दिल्ली में कोरोना के टोटल 3177 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 6.50 फीसदी

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो इसमें 17210 मरीजों की टेस्टिंग हुई और 6.50 पॉजिटिविटी रेट के साथ 1118 कोविड संक्रमित मरीज सामने आए हैं। हालांकि, इस सबके बीच यह बात ध्यान देने वाली है कि मंगलवार को आए कोविड के मामले सोमवार के मुकाबले दोगुने के करीब हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए थे और मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 1118 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष का मंथन तेज, कल ममता बनर्जी करेंगी विपक्षी दलों के साथ बैठक

क्या घबराने की बात है?

बताते चलें कि न्यूज एजेंसी के मुताबिक, देश के 17 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के ऊपर है। वहीं, 24 जिले ऐसे भी हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 फीसदी के बीच है। इस बाबत विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा साक्षा की गई जानकारी के मुताबिक, अगर पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी के पार रहती है तो माना जाता है कि संक्रमण बेकाबू हो गया है। हालांकि, संक्रमण बढ़ने के बावजूद एक्सपर्ट का मानना है कि बहरहाल घबराने की जरूरत नहीं है। बता दें कि हाल ही में नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप (NTAGI) के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए इस बाबत विस्तृत जानकारी साक्षा करते हुए कहा था कि अभी तक कोई नया वैरिएंट ऑफ कंसर्न नहीं मिला है। उन्होंने आगे कहा था कि अभी भारत में ओमिक्रॉन के BA.2 के अलावा BA.4 और BA.5 सब-वैरिएंट्स मौजूद हैं। वहीं उन्होंने कहा कि BA.4 और BA.5 बाकी सब-वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version