नई दिल्ली/ देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के संक्रमित मामलों को लेकर उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन बीते दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 973 नए मामले समाने आए हैं। इसके साथ ही 260 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है। जिसके बाद देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 3 लाख 90 हजार 646 हो गई है। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार 299 हो चुकी है। अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

2 हजार से ज्यादा कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव केस में 2 हजार 968 की कमी दर्ज की गई है। नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 हो गए हैं। इसमें 1.19 प्रतिशत एक्टिव केस, 97.48 प्रतिशत डिस्चार्ज्ड और 1.33 प्रतिशत की मौत हो चुकी है। ICMR के मुताबिक देश में अब तक 53 करोड़ 86 लाख 4 हजार 854 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। इसमें से 17 लाख 87 हजार 611 सैंपल्स की जांच गुरुवार को हुई।

72 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी

देश में बीते गुरुवार तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को 67 लाख 58 हजार 491 खुराक दी गई है। गुरुवार के शाम सात बजे तक की 54 करोड़ 58 लाख 47 हजार 706 व्यक्तियों को पहली खुराक और 16 करोड़ 94 लाख 06 हजार 447 व्यक्तियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण अभियान की शुरुआत से लेकर अब तक 18 से 44 आयु वर्ग के 28 करोड़ 57 लाख 04 हजार 140 लोगों को पहली खुराक और 3 करोड़ 85 लाख 99 हजार 523 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। वहीं अब तक 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार 586 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।

यह भी पढ़े- दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में डेंगू के बाद वायरल बुखार की लहर, चिंता बढ़ी

महाराष्ट्र में चार हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 4 हजार 219 नए मामले सामने आए है और 55 और मरीजों की मौत हो गई है।महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 64 लाख 87 हजार 025 मामले सामने आ चुके हैं और मरने वालों की संख्या 1 लाख 38 हजार 017 हो गई है।

केरल में कोरोना के 26 हजार नए मामले सामने आए

केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 26 हजार 200 नए मामले सामने आए और 125 मौतें हुईं है। जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43 लाख 09 हजार 694 हो गई है और अब तक 22 हजार 126 लोगों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना के 35 नए मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए है। जिससे संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 से गुरुवार को किसी की भी मौत नहीं हुई। दिल्ली में अब तक संक्रमण से 25 हजार 083 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 1 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए

कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1 हजार 074 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29 लाख 59 हजार 164 हो गई। जबकि चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3 हाजी 462 पर पहुंच गई।

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस के 170 नए मामले सामने आए

जम्मू कश्मीर और हरियाणा में गुरुवार को कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई जबकि हिमाचल प्रदेश में महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में पिछले एक दिन में संक्रमण के 170 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3 लाख 26 हजार 480 हो गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।

आप हमें FACEBOOKTWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं। 

Share.
Exit mobile version