डीएनपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में लगी जिन्ना की तश्वीर को हटाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी जारी कर कहा कि अगर लगी तश्वीर नहीं हटाएगा तो वे तस्वीर को हटा देंगे। आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तश्वीर को विवाद उठा हो। इससे पहले में एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर समय-समय पर विवाद उठता रहा है। अलीगढ़ के सांसद सतीश कुमार गौतम ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। उन्होंने एएमयू के यूनियन हॉल में जिन्ना की तस्वीर को अविलम्ब हटाए जाने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान पुलिस अधिकारी की घिनौनी हरकत, महिला पुलिसकर्मी के साथ अश्लील वीडियो सामने आया

गौरतलब है कि अलीगढ़ सांसद के दिए बयान पर एएमयू के तमाम छात्र विरोध में विरोध में उतर आए थे। सांसद के बयान का विरोध कई छात्र संगठनों ने देश के कई स्थानों पर किया था। हालांकि भाजपा की तरफ से इस मुद्दें पर मोर्चा खोला गया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी ने जिन्ना की तस्वीर को हटाए जाने की मांग को लेकर चर्चा में रहे थे। इस मुद्दें पर मुकेश लोधी की तेवर से इस मामले ने तूल पकड़ा था। गुरुवार को एक बार फिर भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी शिवांग तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा पत्र भेजकर जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने की मांग की है।

सोनभद्र में भाजपा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सभी राजनीतिक दल ने आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में आयोजन किया गया। जिले के रॉबर्ट्सगंज (Robertsganj) विधानसभा क्षेत्र से इसकी शुरुआत की गई। इसके बाद प्रबुद्ध सम्मेलन को जिले के तीन और विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version