Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि “प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके पीए को गिरफ्त में ले लिया है। ट्वीट कर मनीष सिसोदिया ने कहा कि “इन्होंने झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गांव में जांच कर ली, लेकिन मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। आज इन्होंने मेरे पीए के घर पर ईडी की रेड करी, वहां भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ्तार कर के ले गए हैं। भाजपा (BJP) वालों! चुनाव में हार का इतना डर…”

BJP ने किया मनीष सिसोदिया पर पलटवार

बीजेपी ने मनीष सिसोदिया पर पलटवार करते हुए कहा कि “कानून अपना काम कर रहा है।”  कांग्रेस (Congress) की प्रवक्ता अलका लांबा ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि “जांच एजेंसी अपना काम कर रही है।” दरअसल, “दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।”

Must Read: Himachal Pradesh Election 2022: पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा-‘झूठे वादे करना कांग्रेस की पुरानी तरकीब है’

डिप्टी सीएम पहले भी लगा चुके हैं बीजेपी पर इल्जाम

इससे पहले भी  डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया बीजेपी को आड़े हाथों लेते रहे हैं। उन्होंने  तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को चिट्ठी लिखने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि , “MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है।  वो रोज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी।  मैंने सुना है अगले हफ्ते उसे जेपी नड्डा बीजेपी में शामिल करवाएंगे। “

Must Read: Himachal Congress Manifesto: कांग्रेस ने किए 10 बड़े वादे, कहा-‘हर विधानसभा में युवा स्टार्ट-अप फंड की स्थापना की जाएगी’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version