Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। उत्तराखंड में तीन घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर पौड़ी जनपद में आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूड रही। वहीं, दूसरा भूकंप का झटका शाम करीब 7 बजकर 57 मिनट पर आया। शनिवार को आए भूकंप का केंद्र एक बार फिर नेपाल बताया जा रहा है। दूसरे भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई। हालांकि, भूकंप से किसी की हताहत होने खबर नहीं है।

किन-किन जगहों पर भूकंप के झटके महसूस हुए

दिल्ली, यूपी, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तराखंड में ये भूकंप के झटके महसूस किये गए। यूपी में अमरोहा के साथ-साथ बिजनौर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसी के साथ उत्तराखंड के टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्नर, पौढ़ी और खटीमा में भी भूकंप आया।

ये भी पढ़ें: Stephen Fleming: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को दिया सुझाव, कहा – ‘ऐसा करेंगे तो जीत सकते हैं अगला विश्व कप’

नेपाल में था भूकंप का केंद्र

बताया जा रहा है, शनिवार को आने वाले भूकंप का केंद्र एक बार फिर नेपाल ही था। इससे पहले नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में बुधवार की सुबह 6.27 पर धरती के हिलने से लोग घबरा और डर गए थे। बता दें कि, बुधवार को हुए भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। इस भूकंप का केंद्र धरती से 5 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा था। इसके साथ देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को काफी बड़े पैमाने पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गयी थी। दिल्ली के आसपास के इलाकों में रात के करीब 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेपाल में इस भूकंप से 6 लोगो की मौत भी हो गई थी।

ये भी पढ़ें: Ross Taylor: पूर्व कीवी कप्तान का NZ क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप, कहा- ‘ऐसा नहीं किया तो खिलाड़ी लेंगे संन्यास’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version