Punjab: पंजाब में बिगड़ते कानून व्यवस्था की वजह से आलोचना झेल रहे पंजाब सरकार ने शनिवार को 33 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश जारी किया गया है। राज्य में पुलिस के खत्म होते खौफ को लेकर सरकार ने ये फैसला उठाया है। सरकार ने तीन सीपी,आठ एसएसपी समेत कुल 30 आईपीएस और तीन पीपीएस अधिकारियों पर ये कार्यवाई की है। शिवसेना नेता सुधीर सूरी के हत्याकांड में अमृतसर पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह से खफा सरकार ने उन्हें आईजी प्रोविजनिंग पर लगाया है।

लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब

पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिति इन दिनों बेहद ख़राब हो गई है, दिन दहाड़े गोलियां चल रही है। हाल ही में शिवसेना नेता सुधीर सूरी के हत्याकांड ने पंजाब पुलिस प्रशासन की पोल खोल दी है। लॉ एंड आर्डर की स्थिति भगवंत मान सरकार के लिए बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है। कुछ समय पहले इस विषय के संबंध में सरकार ने पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की थी। जिसमें उन्होंने खुलकर अपनी बात को उनके सामने रखा। पंजाब सरकार के लगातार प्रयासों के बावजूद पुलिस हर मुद्दे पर असफल रही है जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा था कि आने वाले समय में सरकार पुलिस विभाग को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है।

ये भी पढ़ें: Earthquake in Delhi: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4 आंकी गई

इन पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

इस आदेश में जिन पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उनमें चंडीगढ़ के स्पेशल DGP कुलदीप सिंह, बी. चंद्रशेखर, एलके यादव, आरके जयसवाल, गुरिंदर सिंह ढिल्लों, एसएसपी परमार, नौनिहाल सिंह, अरुण पाल सिंह, शिव कुमार वर्मा, जसकरन सिंह, डॉ. एस भूपति, रंजीत सिंह, मनदीप सिंह सिद्धू, नवीन सिंग्ला, कौस्तुभ शर्मा, गुरशरन सिंह संधू, इंदरबीर सिंह, नरिंदर सिंह भार्गव, गुरदयाल सिंह, गुरमीत सिंह चौहान, वरुण शर्मा, दीपक पारिक, सचिन गुप्ता, संदीप गर्ग, विवेक शील सोनी, नानक सिंह, गौरव टूरा, कंवरदीप कौर, सुरेंद्र लांबा, गुरमीत सिंह ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन, मंजीत सिंह टीपी, बलवंत कौर और हरमीत सिंह हुंडल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Stephen Fleming: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को दिया सुझाव, कहा – ‘ऐसा करेंगे तो जीत सकते हैं अगला विश्व कप’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ

Exit mobile version