G-20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के बाली शहर पहुंच चुके हैं। अब इस शिखर सम्मेलन में बैठकों का दौर हो चुका हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री का लगभग 45 घंटे बाली में रुकने का प्लान है। इस दौरान पीएम मोदी करीब 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके अलावा दुनिया भर के 10 वैश्विक नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात भी की। शिखर सम्मेलन में भारत, चीन और अमेरिका के साथ-साथ कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अपने बिजी शेड्यूल में से थोड़ा सा समय निकालकर इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को संबोधित भी करेंगे।

बाली में पीएम मोदी का शेड्यूल

शिखर सम्मेलन में रूस यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभाव समेत वैश्विक चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का इंडोनेशिया के बाली में क्या शेड्यूल हैं।
1- बता दें कि भारत के समय से बाली का समय ढाई घंटे आगे चलता है।
2- इस वजह से भारतीय समय अनुसार कल सोमवार 14 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी शाम 7:30 बाली हवाई अड्डे पर पहुंचे।
3- इसके बाद रात 8:00 बजे होटल पहुंचे।
4- आज मंगलवार 15 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी सुबह 6:50 बजे अपूर्व कैप्सिकम पहुंचे।
5- इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक कार्य सत्र में शामिल हुए जो कि खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित था।
6- प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:00 बजे नेताओं के लंच के कार्यक्रम में शामिल हुए।
7- फिर अब 11:30 बजे स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
8- इसके बाद दोपहर करीब 2:30 पीएम मोदी प्राइम प्लाजा होटल सनुर पहुंचेंगे, जहां सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
9- शाम 4:30 बजे वेलकम डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम- गरुड़ विष्णु केंकाना कल्चरल पार्क में सम्मिलित होंगे।

Also Read- iQOO 6 SE 5G: गजब का ऑफर! सिर्फ 1433 में ले जाएं 34999 रुपए वाला ये फोन

बाली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कही बात

बता दें की बाली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कई अहम मुद्दों को लेकर बात कही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि “मैं ग्लोबल ग्रोथ, खाद्य, ऊर्जा सुरक्षा और स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर वैश्विक नेताओं के साथ चर्चा करूंगा। इस दौरान में वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धताओं को उजागर करूंगा।” इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जी-20 शेरपा अमिताभ कांत मौजूद है। पीएम मोदी के बाली पहुंचने पर भारतीय समुदायों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसकी तस्वीरें भी ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है।

Also Read- मार्केट में Hero Splendor Electric Bike की तूफानी एंट्री, Ola को खत्म कर मात्र 35000 में मिल रही रही

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version