Gold Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।दरअसल, बढ़ती महंगाई दर और लगातार तेजी से मजबूत हो रहे डॉलर ने सोने के भाव पर काफी दबाव बना दिया है। जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें गिरती जा रही हैं।अब जानते हैं कि राज्यों में सोने के दाम कितने हैं।

बता दें कि देश के किसी भी अन्य शहर या राज्य में सोने के भाव इससे कम नहीं है। goodreturns.in के मुताबिक लखनऊ, जयपुर और चंडीगढ़ में सोने के भाव सबसे ज्यादा हैं। इन तीनों ही शहरों में 22 कैरेट गोल्ड के भाव 47,050 रुपये और 24 कैरेट सोने के दाम 51,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। पूरे देश में सिर्फ इन 3 शहरों में ही आज सबसे महंगा सोना मिल रहा है।

यह भी पढ़े- Petrol and Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल-डीजल के नए दाम, यहां देखें नई कीमतें

दिल्ली की तो राजधानी में आज 22 कैरेट सोने के भाव 46,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं लखनऊ में आज 22 कैरेट सोने के दाम 47,050 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड के रेट 51,330 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम में सोने के भाव ठीक वही हैं जो दिल्ली में हैं।इन शहरों में भी आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 46,900 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड के दाम 51,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।

यह भी पढ़े- Indian Railway: भारतीय रेलवे ने आज 138 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, यहां चेक करें लिस्ट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version