Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज यानी 1 दिसंबर 2022 से वोटिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि, गुजरात चुनावों के लिए कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा। इसके लिए 14382 केंद्रों पर सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। 89 सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवार खड़े हुए है। बता दें कि, गुजरात में पहले चरण के चुनावों के लिए 89 विधानसभा सीटों पर 2 करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता हैं।

इन पार्टियों ने उतारे अपने उम्मीदवार मै

गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनावों के पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा 36 अन्य राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसमें इन सब पार्टियों के इलावा बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिटी पार्टी-मार्क्सवादी और भारतीय ट्राइबल पार्टी शामिल है। बता दें कि, इन सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने 88 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी में 57 सीटों पर भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 14 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 4 अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

Also Read: Ravish Kumar Resign: वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा, बीते दिन बोर्ड से हटे थे प्रणय-राधिका रॉय

2.39 वोटर देंगे मतदान

89 विधानसभा सीटों कुल 788 उम्मीदवार खड़े हुए हैं जिसमे से 70 महिलाएं हैं। इन 70 महिलाओं में से 9 भारतीय जनता पार्टी की, 6 महिला कांग्रेस की ओर 5 महिलाएं आम आदमी पार्टी की शामिल है। गुजरात में कुल 4,91,35,400 वोटर्स हैं. जिनमें पहले चरण में 2,39,76,670 मतदाता वोट डालेंगे। कुल 14,382 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिनमें से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

जनता से की अपील

बता दें कि, अमरेली में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले। उन्होंने ईंधन की बढ़ती कीमतों का विरोध जताया जिसके कारन वह साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए निकले। वही गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने अपील करते हुए कहा कि “आज गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हम अवश्य मतदान करें। हमारा जो अधिकार है उनका हम उपयोग करें।”

Also Read: Gujarat Election 2022 Live Updates: गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू, 2.39 करोड़ वोटर करेंगे मतदान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version