यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने सूमी में फंसे छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर उन्हें शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा है।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को सूमी में फंसे छात्रों को शॉर्ट नोटिस पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। दूतावास ने दावा किया कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों के सुरक्षित मार्ग में समन्वय स्थापित करने के लिए पोल्टावा सिटी में एक टीम तैनात है। दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि निकासी का समय और तारीख शीघ्र ही जारी की जाएगी।

ट्विटर पर कहा गया, “पोल्टावा शहर में भारतीय दूतावास की टीम पोल्टावा के माध्यम से पश्चिमी सीमाओं में सुमी में फंसे भारतीय छात्रों के सुरक्षित मार्ग के समन्वय के लिए तैनात है। निश्चित समय और तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। भारतीय छात्रों को तैयार रहने की सलाह दी गई है।”

यह भी पढ़े : यूक्रेन-रूस युद्ध: भारतीय पुरुष ने गर्भवती पत्नी के बिना यूक्रेन छोड़ने से किया इनकार

24 फरवरी को आक्रमण शुरू होने के बाद से, भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत पड़ोसी देशों के माध्यम से यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकाल रही है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, अब तक लगभग 15,920 छात्र 76 उड़ानों में भारत लौट चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version