IPL 2022 Live Score, GT vs LSG: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात आईपीएल के 15 वें सीज़न में केएल राहुल की टीम लखनऊ से मैदान पर भिड़ रही है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच खेला जा रहा है।

IPL 2022 Live Score, GT vs LSG: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को चार विकेट पर 32 रन पर समेट दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली गुजरात की टीम अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, जिनके पास मैदान पर खेलने का काफी अनुभव है।

अगर हार्दिक टीम के लिए सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो हार्दिक टॉप आर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं। गुजरात में शुभमन गिल टॉप आर्डर के अनुभवी खिलाडी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चार सीजन खेल चुके इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने आईपीएल में 58 मैच खेले हैं। स्टार लेग्गी राशिद खान भी नए रंगों में छाप छोड़ने की उम्मीद करेंगे। लखनऊ के लिए काफी कुछ कप्तान राहुल के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। टीम में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी हैं जो शीर्ष पर अपने कप्तान के साथ हैं, और दीपक हुड्डा और हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Oscars 2022: जेसिका चेस्टिन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, कोडा ने जीता बेस्ट फ़िल्म का अवॉर्ड

IPL 2022, GT vs LSG Live: 12 ओवर के बाद LSG 63/4

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version