Liquor Policy: दिल्ली की शराब नीति मामले में सीबीआई जांच के बाद ईडी की भी एंट्री हो चुकी है। ईडी ने आज लखनऊ से हैदराबाद तक 6 राज्यों के 30 ठिकानों पर छापेमारी की। शराब घोटाले मामले में ईडी तेलंगना की राजधानी हैदराबाद में रोबिन डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े नेताओं और व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी ने हैदराबाद में 6 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान अरुण रामचंद्र पिल्लई समेत पांच अन्य के घरों पर तलाशी ली जा रही है।

रोबिन डिस्टिलर्स मुख्यालय में तलाशी

बोइनामपल्ली अभिषेक राव, सुदुनी सृजन रेडी और गांद्रा प्रेमसागर के घरों और कार्यालयों की तलाशी ली गई है। इसके अलावा रोबिन डिस्टिलर्स मुख्यालय में भी तलाशी जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्य में 30 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। वही ईडी ने छापेमारी अभियान पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनोज सिसोदिया ने कहा कि पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे, कुछ नहीं निकला। अब ईडी की छापेमारी हो रही हैं, लेकिन कुछ भी नहीं निकलेगा। मैंने ईमानदारी से काम किया है, कहीं कुछ नहीं निकलेगा।

Also Read: SBI Employee: राजा महाबली की ड्रेस पहनकर SBI कर्मचारी बैंक में दे रहा अपनी सेवाएं, वीडियो वायरल

ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट पहुंची टीम

दिल्ली के आबकारी नीति मामले में छापेमारी कर रही ईडी लखनऊ के ओमेक्स हाइट्स अपार्टमेंट भी पहुंची है। दिन शराब सिंडिकेट से जुड़े मनोज राय की तलाश में अपार्टमेंट पहुंची, लेकिन वह काफी समय पहले ही फ्लैट छोड़कर जा चुका है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों का कहना है कि मनोज राय यहां किराए पर रहता था और कई साल पहले ही छोड़कर जा चुका है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक उनकी जांच तकरीबन 800, करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की है। कुछ इवेंट कंपनी का सेल कंपनी की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है।

Also Read: Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने खुदको बताया पाक साफ, कहा छापेमारी में स्कूल के नक्शे मिलेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version