मदर टेरेसा के मिशनरीज ऑफ चैरिटी के लाइसेंस रद्द करने के बाद ममता बनर्जी ने गृह मंत्रालय के इस फैसले का विरोध किया है। चैरिटी के लिए एफसीआरए ने लाइसेंस को शनिवार आज फिर से बहाल कर दिया गया।

लाइसेंस रद्द करने को लेकर टीएमसी नेता ममता बनर्जी, उड़ीसा के सीएम नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया। इसके अलावा टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार की आलोचना भी की। इसके लिए उन्होंने ट्वीट भी किया है कि ‘The power of love’ और मदर टेरेसा के पंजीकरण को वापस किया जाए।

यह भी पढ़े:- आज 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान, यूपी में हो सकते हैं 2-3 चरणों में चुनाव

गृह मंत्रालय ने विदेशी अंशदान विनियमन के तहत सरकारी संगठनों को जारी पंजीकरण प्रमाणपत्र की वैधता को अगले साल मार्च तक बढ़ा दिया था। इस वैधता का लाभ मिशनरीज ऑफ चैरिटी जैसे संगठनों को नहीं मिलना था। लेकिन अब उसकी वैधता को फिर से बहाल कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने लाइसेंस के नवीनीकरण को अस्वीकार कर 2 सप्ताह बाद बहाल कर दिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version