Nallathambi Kalaiseelvi: देश की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था वैज्ञानिक और ओद्योगिक अनुसंधान परिषद यानि कि सीएसआईआर को पहली महिला महानिदेशक डीजी मिल गई है। नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी सीएसआईआर की नई महानिदेशक बनी हैं। आपको बता दें कि शनिवार को वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी ने अपने पद को ग्रहण कर लिया।

कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि सीएसआईआर देश के 38 अनुसंधान संस्थानों का एक संघ है। वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी सीएसआईआर के महानिदेशक के पद दो साल तक रहेगी। वहीं, केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक आदेश के कहा कि वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी, शेखर मांडे का स्थान लेंगी, जो अप्रैल में सेवानिवृत्त हो गए। मांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद जैवप्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश गोखले को सीएसआईआर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

ये भी पढ़ें: ISRO SSLV-D1 Launch: इसरो ने लॉन्च किया पहला छोटा उपग्रह प्रक्षेपण यान, कुछ ही घंटों में डेटा लॉस के कारण टूटा संपर्क

जानिए कौन हैं नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी

मालूम हो कि नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी को लीथियम आयन बैटरी के क्षेत्र में काम करने के लिए जाना जाता है। कलाइसेल्वी वर्तमान में कराईकुडी में सीएसआईआर केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान की निदेशक है।आपको बता दे कि कलाइसेल्वी मूल रूप से तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के एक छोटे से कस्बे अंबासमुद्रम की रहने वाली हैं।

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा तमिल माध्यम से ग्रहण की, इससे उन्हें साइंस कॉन्सेप्ट समझने में मदद मिली। कलाइसेल्वी को 25 से ज्यादा वर्षों के शोध कार्यों का अनुभव है। कलाइसेल्वी के शोध कार्य मुख्य रूप से इलेक्ट्रोकेमिकल पावर सिस्टम और खासकर इलेक्ट्रोकेमिकल के मूल्यांकन के लिए एनर्जी स्टोरेज डिवाइस एसेंबली में काम आने वाले आंतरिक रूप से तैयार इलेक्ट्रोरॉड सामग्री पर आधारित हैं।

ये भी पढ़ें: Elon Musk News: एलन मस्क और Twitter के बीच तेज हुई जुबानी जंग, टेस्ला के CEO ने दी खुली बहस की चुनौती

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Exit mobile version