Rajiv Gandhi Death Anniversary: अधीर रंजन चौधरी ने राजीव गांधी की 31वीं पुण्‍यतिथि पर पहले जो ट्वीट किया था, उसमें पूर्व प्रधानमंत्री के कथन जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है का जिक्र था।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि ट्वीट करने में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अधीर रंजन चौधरी से चूक हो गई। उन्‍होंने आज सुबह एक तस्‍वीर ट्वीट किया जिसमें राजीव गांधी को याद करते हुए एक लाइन लिखी थी कि ‘जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।’ मालूम हो कि यह बयान इंदिरा गांधी की हत्‍या के बाद राजीव गांधी ने दिया था। जब राजीव देश के प्रधानमंत्री बने थे। राजीव के इस बयान को 1984 के सिख विरोधी दंगों से जोड़कर देखा गया था। इसके बाद अधीर रंजन चौधरी के आधिकारिक अकाउंट से यह ट्वीट हटा लिया गया।

एक अन्‍य ट्वीट में कांग्रेस सांसद ने सफाई देते हुए लिखा कि ‘ट्विटर खाते में मेरे नाम के साथ जो ट्वीट किया गया वह मेरे विचार नहीं हैं।’ डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर ट्रोलिंग शुरू हुई तो चौधरी ने आरोप लगाया कि उन्‍हें बदनाम करने का अभियान चलाया जा रहा है। इंदिरा की हत्‍या के बाद दंगे भड़कने पर राजीव ने कहा था, ‘जब इंदिरा जी की हत्या हुई थी, तो हमारे देश में कुछ दंगे-फ़साद हुए थे। हमें मालूम है कि भारत की जनता को कितना क्रोध आया, कितना गुस्सा आया और कुछ दिन के लिए लोगों को लगा कि भारत हिल रहा है। जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है।’ इस भाषण की काफी आलोचना हुई थी।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने 31वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, राहुल गांधी में अपने पिता को बताया दूरदर्शी

पीएम मोदी और सोनिया समेत कई नेताओं ने राजीव को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनके समाधि-स्थल ‘वीर भूमि’ पर श्रद्धांजलि दी जा रही है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ‘वीर भूमि’ पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि।’

तमिलनाडु में 1991 में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के उग्रवादियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी थी। वहीं, इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एजी पेरारिवलन को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उन्‍हें रिहा करने का आदेश पारित किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version