Pakistan General Asim Munir: पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पद संभालते ही भारत के खिलाफ गीदड़ भभकी देनी शुरू कर दी है। इसके बाद देश और दुनिया में पाकिस्तान की एक बार फिर किरकिरी होने लगी है। दरअसल जनरल असीम मुनीर ने पद संभालने के बाद पहली बार एलओसी का दौरा किया और सैनिकों से बातचीत के दौरान उकसाने वाला बयान देते हुए कहा कि भारत अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होगा और किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। मुनीर की टिप्पणी ठीक उसी दिन आई है, जब पाकिस्तान ने 1971 में ‘ऑपरेशन चंगेज खान’ लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और 16 नवंबर को पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने ले. जनरल एएके नियाजी के नेतृत्व में समर्पण किया था। बहरहाल मुनीर की इस गीदड़भभकी से पाकिस्तान अब खुद ही दुनिया की नजरों में गिरता जा रहा है।

PAK सेना प्रमुख की गीदड़ भभकी

जनरल असीम मुनीर ने धमकी देते हुए कहा, ”पाकिस्तान की सशस्त्र सेना एक-एक इंच अपनी जमीन की रक्षा करेगी। अगर हम पर युद्ध थोपा गया तो लड़ने के लिए तैयार हैं।” गौरतलब है कि शनिवार को मुनीर ने एलओसी पर पाकिस्तान की सेना की तैयारियों का निरीक्षण किया और उच्च अधिकारियों संग बैठक की। जनरल बाजवा के बाद अब सेना की कमान जनरल आसिम मुनीर के हाथ में है। मुनीर ने शनिवार को कहा कि ”हमने हाल में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान सुने हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर हम पर हमला होता है तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।”

ये भी पढ़ें: ‘वैश्विक स्तर पर दाम गिरने के बाद भी क्यों कम नहीं हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत’? RAHUL GANDHI ने मांगा मोदी सरकार से जवाब

PAK के नए आर्मी चीफ बने आसिम मुनीर

मालूम हो कि आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने जनरल कमर जावेद बाजवा का स्थान लिया है जो बीती 29 नवंबर को पाकिस्तान के सेना प्रमुख के रूप में सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं। जनरल बाजवा पाकिस्‍तान के 16वें सेना प्रमुख थे। जनरल बाजवा साल 2016 में आर्मी चीफ बने थे और साल 2019 में तत्‍कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ाया था। बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख द्वारा बौखलाहट में की जा रही बे-मतलब की चीख-पुकार ने पाकिस्तानी फौज और वायुसेना को भी जमाने में मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा है। अब जब दुनिया ने आंतकवाद को लेकर सवाल करने शुरू किए हैं तो पाकिस्तानी हुक्मरान गीदड़ भभकी से ध्यान भटकाने में जुटे हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: नए नियमों से होगा आईपीएल-16 का आगाज, 11 नहीं 15 खिलाड़ियों के साथ क्यों खेलेंगी टीमे?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version