Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा कि “मन पीड़ित परिवारों के बीच है। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात और केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है।” सोमवार को गुजरात के केवड़िया में  राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का पीएम मोदी ने सम्बोधन किया।  उन्होंने कहा कि “एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हुई हैं। इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं। राहत और बचाव के काम में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।”

पीएम मोदी ने की संवेदना प्रकट

पुल हादसे पर भावुक होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ”मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है।  शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होग।  एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। ”  उन्होंने कहा कि “जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है।  गुजरात सरकार कल शाम से ही पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में लगी हुई है। केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पूरी मदद की जा रही है। बचाव के काम में एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है।इसमें सेना और वायुसेना की टीमें मदद कर रही हैं।”

Must Read: Gujarat: मोरबी के पुल हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत, प्रबंधक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

जांच कमेटी का हुआ गठन

प्रधानमंत्री ने कहा कि “हादसे की खबर मिलते ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल मोरबी पहुंच गए थे और वो राहत और बचाव कार्य को संभाले हुए हैं।  राज्य सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।” उन्होंने देश के लोगों को आश्वस्त किया  और कहा कि “राहत और बचाव के काम में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।”

Must Read: Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने किया बड़ा दावा, कहा-‘पुतिन इस युद्ध के अंत तक राष्ट्रपति नहीं रहेंगे’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version