PM Modi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज दूसरे दिन तमिलनाडु में पहुंचें। चेन्नई में पीएम मोदी अन्ना विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। आज शाम प्रधानमंत्री गुजरात में अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। पीएम आज शाम करीब चार बजे गुजरात के गांधीनगर के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज की शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान वहां अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

दीक्षात समारोह में लिया भाग

पीएम मोदी ने आज सुबह 10 बजे चेन्नई के अन्ना विश्विद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्ना यूनिवर्सिटी के 42वें दीक्षांत समारोह में 69 गोल्ड मेडल विजेताओं को स्वर्ण पदक और सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान सभा को संबोधित भी करेंगे। अन्ना विश्वविद्यालय की स्थापना 4 सितंबर 1978 को हुई थी। इस विश्वविद्यालय का नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई के नाम पर रखा गया है। इस यूनिवर्सिटी में कुल 13 मान्यताप्राप्त कॉलेज हैं। इसके अलावा पूरे तमिलनाडु में 494 एफिलेटेड कॉलेज और तीन 3 रीजनल कैम्पस तिरुनेलवेली, मदुरै और कोयंबटूर शामिल हैं।

Also Read: Aadhar Card: आधार नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा इतना जुर्माना, जानिए नियम

अपने दौरे के पहले दिन गुजरात में थे पीएम

पीएम मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन 28 जुलाई को गुजरात के साबरकांठा के गढ़ोदा चौकी में साबर डेयरी के मल्टीपल प्रोजेक्ट्स की नींव और उद्घाटन किया था। इसके बाद उन्होंने चेन्नई की यात्रा की थी। जहां पीएम मोदी ने जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन किया था। पीएम मोदी ने 19 जून, 2022 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का भी शुभारंभ किया था।

Also Read: Linger New Song: विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का दूसरा गाना ‘वाट लगा देंगे’ हुआ रिलीज, गाने में दिखा जबरदस्त एक्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। 

Share.
Exit mobile version