Rajasthan: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इस समय कर्नाटक से होकर गुजर रही है। 8 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 3,570 किलोमीटर लंबी है जो कश्मीर में जाकर समाप्त होगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उम्मीद जताई है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से देश में माहौल में बदलाव आएगा। अशोक गहलोत ने इसके लिए बैक टू बैक ट्वीट भी किया है उनका कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने में ही देश का माहौल काफी बदल गया है।

माहौल में बदलाव देखने को मिलेगा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मुझे विश्वास है कि जब ये यात्रा खत्म होगी तब तक देश में हिंसा व तनाव का माहौल में बदलाव देखने को मिलेगा।’ इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश का स्वागत करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी उत्तराखंड एवं दिल्ली तीनों जगहों पर सरकार को भड़काऊ भाषण देने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। यदि भाजपा सरकार ने भड़काऊ भाषण पर सख्त कार्रवाई की होती तो सुप्रीम कोर्ट को ऐसा कहने की जरूरत नहीं होती।

Also Read: IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर ओवैसी ने ली चुटकी, कहा- ‘पाकिस्तान नहीं जाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में मैच खेलेंगे’

राज्य की आलोचना करना अपराध

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ‘देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और हिंसा के माहौल के विरोध में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की। कई राज्यों में ऐसी स्थिति बनी हुई है कि सरकार की आलोचना करना भी अपराध बन गया है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर बीजेपी, आरएसएस नेताओं के बयान भी बदलने लग गए हैं।’

Also Read: Delhi Air Quality: पराली जलने के कारण दिल्ली में बन सकते हैं हॉटस्पॉट, वायु गुणवत्ता होगी खराब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version