उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार एकदम ज़ोरों शोरों से चल रहे हैं. उत्तरप्रदेश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आज्ञा का पालन करते हुए पिछले चार सालों से चुनाव की तैयारी सलोना कुशवाहा कर रहीं थी. अब सलोना कुशवाहा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर काफी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अखिलेश ने मेरे साथ बहुत बडा धोखा किया है.

यह भी पढ़े : अपर्णा यादव के बाद शिवपाल भी हो सकते हैं BJP में शामिल? यूपी बीजेपी के बड़े नेता ने दिए संकेत

दरअसल, सलोना ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि – पिछले तीन वर्षों से मुझे सिर्फ आश्वासन दिया है. आखिरी वक्त पर बीजेपी छोड़कर सपा ज्वाइन करने वाले रोशन लाल वर्मा को टिकट देकर मेरे साथ धोखा किया गया है. अखिलेश यादव को अच्छे और बुरे इंसान की पहचान नहीं है. मैंने ऐसे वक्त में सपा का झंड़ा ऊंचा किया था जब कोई सपा का नाम भी नहीं लेना चाहता था. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाईन करने वाली महिला नेता सलोना कुशवाहा ने कहा कि -अखिलेश यादव को कोयला और हीरे की पहचान भी नहीं है. बीजेपी ने उनके बुरे वक्त में उन्हें सहारा दिया है और जमीन से उठाकर उन्हे खड़ा किया है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version