Bihar politics: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद राजद नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्थित 10 जनपथ पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तेजस्वी यादव की आज शाम 5 बजे से 5.30 बजे के बीच मुलाकात होगी। राजनीतिक जानकारों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात काफी अहम है। क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़कर एक बार फिर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है। हालांकि बिहार की महागठबंधन सरकार ने अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है। इस लिहाज से तेजस्वी की सोनिया गांधी से होनी वाली मुलाकात को अहम माना जा रहा है। बता दें कि बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार बुधवार को आठवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस सरकार में तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।

कांग्रेस ने की नीतीश मंत्रिमंडल में चार पदों की मांग

आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक कांग्रेस नीतीश मंत्रिमंडल में चार पदों की मांग कर रही है। इसी बीच खगड़िया से विधायक छत्रपति यादव ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी है। छत्रपति यादव ने पार्टी में एकमात्र यादव विधायक होने की बात कहते हुए खुद को मंत्री बनाने की मांग की है। संख्या के लिहाज से बिहार के महागठबंधन में कांग्रेस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। विधानसभा में कांग्रेस के 19 विधायक है। मंत्रालयों को लेकर उठ रहे सवाल को लेकर बिहार के नए डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि गेंद नीतीश के पाले में है, हिस्सेदारी बांटने की जिम्मेदारी उन्हीं की है।

यह भी पढ़ें: Tejaswi Yadav News: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, बिहार की धरती से बीजेपी के बाहर होने का था बेसब्री से इंतजार

24 अगस्त को होगा फ्लोर टेस्ट

गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद के शपथ लेने के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ कैबिनेट की पहली बैठक की। जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में 24 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार की नई सरकार में बिहार विधान सभा का विशेष सत्र 24और 25 अगस्त को होगा। वहीं, नीतीश और तेजस्वी की नई सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Exit mobile version