Unparliamentary Words:  लोकसभा-राज्यसभा में  बोलते हुए आपने नेताओं की जुबान फिसलते हुए खूब देखी होगी। इसके साथ ही उनके मुंह से ऐसे अपशब्द भी जरूर सुने होंगे जो कि, सदन की मर्यादा के खिलाफ हैं। जोश में बोलते-बोलते नेता जी अकसर अपना होश खो देते हैं। लेकिन अब ऐसा नही कर सकेंगे, आपको बता दें, संसद में अब नेता ऐसे शब्दों का बिल्कुल भी इस्तेमाल नही कर सकेंगे जो कि, अमर्यादित हो।

नेता जी जुबान पर लगी लगाम

आपको बता दें, लोकसभा में कामकाज की प्रक्रिया एवं आचार के नियम 380 के मुताबिक, अगर अध्यक्ष को लगता है कि चर्चा के दौरान अपमानजनक या असंसदीय या अभद्र या असंवेदनशील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, तो वे सदन की कार्यवाही से उन्हें हटाने का आदेश दे सकते हैं। इसके साथ ही नियम 381 के मुताबिक ऐसे शब्दों को चिन्हित करने के बाद कार्यवाही में एक नोट इस तरह से डाला जाएगा कि, अध्यक्ष के आदेश के मुताबिक इसे हटाया गया। इसके बाद कार्रवाही से ऐसे शब्दों को हटा दिया जाएगा।

इन शब्दों का सदन में नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

सदन में अब मामनीय जुमलाजीवी, बाल बुद्धि सांसद, शकुनि, जयचंद, लॉलीपॉप, चाण्डाल चौकड़ी, गुल खिलाए, पिठ्ठू, कमीना, काला सत्र, दलाल, खून की खेती, छोकरा, कोयला चोर, गोरू चोर, चरस पीते हैं, सांड, शर्म आनी चाहिए, दुर्व्यवहार किया, धोखा दिया, भ्रष्ट, पाखंड, अक्षम. मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करूंगा, मुझे निलंबित कर दीजिए, लोकतंत्र के लिए लड़ाई लडूंगा जैसे शब्दों के साथ-साथ अंग्रेजी के ashamed, abused, betrayed, corrupt, drama, hypocrisy, incompetent, bloodshed, bloody, betrayed, ashamed, abused, cheated, chamcha, chamchagiri, chelas, childishness, corrupt, coward, criminal, crocodile tears, disgrace, donkey, drama, eyewash, fudge, hooliganism, hypocrisy, incompetent, mislead, lie, untrue इन शब्दों का भी संसद में इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: Feeder Buses: घाटे में चल रही फीडर बसें, DMRC ने बसों को अपने अधीन लेने की सिफारिश की

ये नियम 18 जुलाई से शुरू होने जा रहे मॉनसून सूत्र से लागू होगा। आपको बता दें, 18 जुलाई से 5 अगस्त तक मॉनसून सत्र चलेगा। जिसमें पक्ष-विपक्ष एक बार फिर से आमने सामने नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress: महाराष्ट्र की तरह राजस्थान में भी होगा तख्ता पलट! सचिन पायलट के बयान पर क्यों मचा घमासान?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं। 

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version