UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अवैध शराब और अवैध शस्त्रों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यूपी नगर निकाय चुनाव से पहले सीएम के निर्देश पर मादक पदार्थों और अवैध शस्त्रों के खिलाफ अभियान अब तेज हो गया है। इसमें जिलों की पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीम के साथ-साथ एटीएस की टीम भी कार्यरत हैं। इस अभियान में समय-समय पर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री पकड़ी गई है और बिहार के कुछ हिस्सों में भी इसकी आपूर्ति होती है।

अवैध कारोबार पर कार्रवाई

हाल ही के दिनों में एसटीएफ की टीम ने अवैध शस्त्र के तस्करों को गिरफ्तार कर उनके धंधे का पर्दाफाश किया था। अब इस अभियान में कई जिलों में एसपी के स्तर से गठित टीमें पहले से अधिक सक्रिय हैं। प्रशासन का कहना है कि चुनावों को प्रभावित करने वाले अवैध शराब के कारोबार और अवैध शस्त्र पर कानूनी कार्रवाई करके शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफलता प्राप्त की जा सकती है। क्योंकि अवैध शराब और अवैध शस्त्रों के खिलाफ जमकर आवाज उठाई जा रही है। इसी बीच डीजीपी मुख्यालय के स्तर से पुलिस की इस तरह की कार्रवाईयों पर नजर रखी जा रही है।

Also Read- World Population: 48 साल में 8 अरब के पार हुई आबादी, आखिर कब थमेगी रफ्तार

संवेदनशील इलाकों में चुनाव प्रबंधन पर मंथन

डीजे पर मुख्यालय में निकाय चुनाव के संबंध में होने वाली बैठकों में संवेदनशील इलाकों में चुनाव प्रबंधन पर मंथन किया जा रहा है। चुनावों से पहले लाइसेंस शस्त्र भी जमा कराए जा सकते हैं। क्योंकि चुनावों के नजदीक आने पर अवैध शराब के धंधे बाज नए सिरे से और सक्रिय हो जाते हैं और इसकी आपूर्ति पड़ोसी राज्यों में भी होने लगती है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में 17 महानगर निगम है। जहां शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए योगी सरकार ने अवैध शराब और अवैध शस्त्र पर कार्रवाई के अभियान को तेज करने के निर्देश दिए।

Also Read- Drone Taxi: भूल जाइए इलेक्ट्रिक कार! गर्दा उड़ाने आ रही है ड्रोन टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version