देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके कारण देश के कई बड़े राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में तो वीकेंड कर्फ्यू घोषित किया गया है। ऐसे में लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब दिल्ली वासियों के लिए एक अच्छी दिल्ली से वीकेंड कर्फ्यू हटने वाला है। प्राइवेट दफ्तर भी 50% क्षमता पर चल सकेंगे।

ये भी पढ़ें Sakat Chauth Vrat Katha 2022: सकट चौथ

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के खुलने का ऑड-ईवन सिस्टम भी खत्म होगा। राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक प्रस्ताव भेजा है। जिसमें उन्होंन ये सभी बातें कही हैं। दिल्ली के दुकानदार कोरोना के कारण दुकानों के ऑड-ईवन खुलने का विरोध कर रहे थे। राज्य सरकार ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे तो पाबंदियों में छूट दी जाएगी। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है। जिसके कारण केजरीवाल सरकार ने ये बड़ा कदम उठाया है।

दिल्ली में घर कोरोना के मामलों की अगर बात करें तो दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48% हैं। बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है। दिल्ली मे लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों के चलते दिल्ली सरकार की तरफ से अब दिल्ली की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version