प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त 10.57 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पहुंच चुकी है। अभी 2 करोड़ किसानों की दिसंबर-मार्च की किस्त पेंडिंग है क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12.44 करोड़ से अधिक किसान परिवार रजिस्टर्ड हैं।

ऐसे में आपको अब तक पीएम किसान की किस्त नहीं मिली तो आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर, हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपकी किस्त क्यों पेंडिंग है।

किस्त की कई वजहें हो सकती हैं। जैसे आधार, अकाउंट नेम और बैंक अकाउंट नंबर में गलती। अगर ऐसा हुआ तो आपको आने वाली अगस्त-नवंबर की किस्त भी नहीं मिल पाएगी। इसे आप ऑनलाइन पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर सही कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं है। आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा…

आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
यहां आपको उपर की ओर एक लिंक ‘Farmers Corner’ विकल्प मिलेगा
इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं।
वहीं अगर खाता संख्या गलत भर दिए गए हो और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इस गलती में सुधार करवा सकते हैं।

किस्त नहीं मिलने की एक वजह यह भी है
कई राज्यों में अपात्र किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। ऐसे किसानों पर सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गलत तरीके से पैसा लेने वाले तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आयकारदाता किसानों से सबसे ज्यादा पैसे की वसूली की गई है। बहुत से ऐसे किसानों के नाम 10 वीं किस्त से हटा दिए गए हैं।

अबतक इतने किसानों को मिल चुकी है पहली से लेकर 10वीं किस्त
DEC-MAR 2021-22 की किस्त के रूप में लाभान्वित किसानों की संख्या 10,57,48,545
AUG-NOV 2021-22 की किस्त के रूप में लाभान्वित किसानों की संख्या 11,17,49,358
APR-JUL 2021-22 की किस्त के रूप में लाभान्वित किसानों की संख्या 11,12,59,216
DEC-MAR 2020-21 की किस्त के रूप में लाभान्वित किसानों की संख्या 10,23,49,835

यह भी पढ़े : PM Kisan Mandhan Yojana : अब किसानों को मिलेंगे 3 हजार रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टेटस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें..
पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.
Exit mobile version