Merry Christmas: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाया जाता है। इस दिन पूरी दुनिया भगवान यीशु के जन्मदिन को ‘मैरी क्रिसमस’ के रूप में सेलिब्रेट करती है। जिनको साल का सबसे बड़ा दिन कहा जाता है और लोग इसे अपने अपने अंदाज में बनाना पसंद करते हैं। ईसाई धर्म का यह त्यौहार सभी धर्मों में मनाया जाता है। इस दिन लोग चर्च में बाइबल पाठ के साथ-साथ उनकी मूर्ति के आगे मोमबत्ती जलाकर सम्मान देते हैं। इसके अलावा केक और कई तरह के खास गिफ्ट दोस्तों को देते हैं।

अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें खास संदेश

क्रिसमस के दिन कुछ लोग अपने चाहने वालों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं साथ ही ग्रीटिंग कार्ड भी दिए जाते हैं। ग्रीटिंग कार्ड में कुछ ऐसी शुभकामनाएं भी लिखी होती है जिन्हें पढ़कर दिल खुश हो जाता है अगर आप भी कुछ अलग अंदाज में अपने शुभचिंतकों को क्रिसमस की बधाई देना चाहते हैं तो इन्हें पढ़कर सभी का दिन बन जाएगा। इन चुनिंदा बधाई संदेश को आप अपने दोस्तों के साथ साथ रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं।

Also Read- जानें क्यों HAPPY CHRISTMAS नहीं बल्कि कहते हैं MERRY CHRISTMAS, क्या है इसका इतिहास

इस तरह सभी को दें शुभकामनाएं

1- मुस्कुराते हंसते केक तुम खाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपनी भूल कर सबको गले लगाना,
बहुत प्यार से ही क्रिसमस मनाना

2- खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह

3- रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
कि क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं
जिससे कि सभी रोजाना नए-नए तोहफे पाएं

4- सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार

5- खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह

6- क्रिसमस पर यीशु से ये है प्रार्थना, 
दो हमें इतनी शक्ति ताकि खुद 
पूरी कर सकें अपनी हर मनोकामना

7- क्रिसमस पर यीशु से ये है प्रार्थना, 
दो हमें इतनी शक्ति ताकि खुद 
पूरी कर सकें अपनी हर मनोकामना

8- बच्चों का दिन, तोहफों का दिन
सैंटा आएगा, तुम्हें कुछ देकर जाएगा,
भूल ना जाना उसे शुक्रिया कहना,
यह सादगी यीशु सभी को सिखाएगा

9- लो आ गया क्रिसमस का त्योहार
आई है बहार
दोस्तों और रिश्तेदारों को बोलो
मुबारक हो क्रिसमस मेरे यार!

10- ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं भेज रहा हूं

Also Read- कम खर्च में करनी है WEDDING SHOPPING तो दिल्ली के ये MARKET हैं BEST, कीमत से लेकर क्वालिटी तक मिलेगी जबरदस्त

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Share.
Exit mobile version