भोपाल: आज मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी तीन बेटियों का कन्यादान करेंगे। दरअसल बुधवार की देर रात सीएम शिवराज विदिशा पहुंचे है। यहाँ पर सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ मुखर्जी निगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम गए, यहां पर वो अपनी तीन बेटियों की शादी में शामिल होंगे। दरअसल सीएम की इन तीनों बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी आश्रम के जिम्मे थी।

पत्नी के साथ करेंगे कन्यादान:
दरअसल इस शादी की पूरी तैयारी शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने की है। वहीं सीएम ने खुद मुखर्जी निगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम जाकर जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटियों को आशीर्वाद भी दिया। वहीं CM शिवराज ने कहा कि, “पत्नी ने शादी की तैयारियां पहले कर ली हैं. अब खुशी का मौका है, 15 को शादी है”

1998 में लिया था गोद:
दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 1998 में तीनों बेटियों को अपने साथ लाया था। इसके बाद उन्होंने बेटियों के लालन-पालन की जिम्मेदारी विदिशा के मुखर्जी नगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम को दे दी गई। उस समय उनकी बेटियां सिर्फ ढाई साल की थी। हालांकि आज यानी गुरुवार को तीनों की एक साथ शादी होगी।

सीएम की पत्नी ने की खरीदारी:
सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पांच दिन पहले हीं विदिशा पहुंच गई। उन्होंने बेटियों की शादी के लिए खरीददारी की है। इसके बाद वो भोपाल वापस आ गई।

Share.
Exit mobile version