महाराष्ट्र की राजनीति में हनुमान चालीसा को लेकर जमकर घमासान हुआ। इसी बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट करके मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्वीट में लिखा कि खार पीएस में फर्जी प्राथमिकी के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। मुंबई पुलिस ने 23 अप्रैल को मेरे खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज की है। बीजेपी नेता किरीट ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर ठाकरे सरकार और मुंबई पुलिस पर आरोप लगाए हैं।

बनाई फेंक एफआईआर रिपोर्ट

किरीट का कहना है कि ठाकरे की पुलिस ने गुंडों के साथ शनिवार को मेरे ऊपर हमला किया। मैं बांद्रा पुलिस थाने में गया और एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने नहीं की। पर मुझे पता चला कि मुंबई पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जब कि मैंने कोई f.i.r. पर साइन भी नहीं किया। यानी दिल्ली पुलिस संजय पांडे ने मेरे साइन करके एक फेक f.i.r. बनाया है। अब मैं उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करने पुलिस थाने जा रहा हूं। कि पुलिस ने फर्जी एफआईआर दर्ज करके की है। उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।

जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे

बीजेपी नेता ने कहा कि यदि शिकायत दर्ज नहीं होती तो हम राज्यपाल से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे। बता दे कि बीजेपी नेता किरीट के हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महादेश्वर को मुंबई पुलिस ने बीजेपी नेता पर हमले के मामले में गिरफ्तार किया। 23 अप्रैल को खार थाने के बाहर बीजेपी नेता पर शिवसैनिकों ने पथराव किया था।

यह भी पढ़े : 17 साल पहले भी लाउडस्पीकर का मामला पहुंचा था सुप्रीम कोर्ट, इस समय भी उठाए जा रहे सख्त कदम

शिवसेना नेताओं ने फेंके जूते और पानी की बोतलें

इस घटना की जानकारी सौमेया ने खुद ट्वीट कर दी थी उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया और इस मामले की शिकायत उन्होंने बांद्रा पुलिस से भी की। बीती 23 अप्रैल की रात किरीट सोमैया मुंबई में खार पुलिस थाने से वापस लौट रहे थे। तभी उनकी एसयूवी पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जूते और पानी की बोतले फेंकी। सौमेया निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति राणा से मिलने पुलिस थाने गए थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version