जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट का अंत हो चुका है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट  के बीच की तकरार भी खत्म हो चुकी है। लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय को पद से मुक्त कर दिया है। वहीं अविनाश पांडे की जगह अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन को राजस्थान कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है। खबरों की माने तो सचिन पायलट की मांग को मानते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है। प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से बगावत कर पार्टी लाइन से अलग जाने वाले सचिन पायलट ने पिछले दिनों अपनी पार्टी को मुश्किल में डाल दिया था। हालांकि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और पायलट वापस पार्टी में लौट आए। सूत्रों की माने तो सचिन पायलट की मांग को मानते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया है।

फ़ाइल फोटो

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रभारी और कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने पद हटाये जाने के बाद एक बयान जारी करते हुए पार्टी का आभार जताया है। अविनाश पांडे ने अपने पत्र में लिखा  कि राजस्थान में कांग्रेस संगठन के प्रभारी के तौर पर मेरा कार्यकाल संतोषजनक रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ काम करते हुए सकारात्मक अनुभव हुए और पूरी कांग्रेस टीम की एकजुटता की वजह से 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी। इसके लिए प्रदेश बूथ, वार्ड, ब्लॉक, जिला से लेकर प्रदेश इकाई तक सभी कांग्रेस जनों ने पूरे मनोयोग से काम किया. इसके लिए मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं. वहीं, राजस्थान की 8 करोड़ जागरूक जनता एवं प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

Share.
Exit mobile version