यूपी में विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच सभी राजनैतिक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी को कोरोना हो गया है। पर‍िवार के दोनों सदस्‍यों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है। डेप्‍युटी सीएमओ ने इसकी पुष्‍ट‍ि भी की है। डेप्‍युटी सीएमओ मिलिंद वर्धन ने बुधवार को बताया कि सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव के परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए हैं।

 सपा मुखिया अखिलेश यादव की बेटी के बुखार आने पर कल यानी मंगलवार को उसका टेस्ट हुआ था। इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उनकी मां डिंपल यादव को भी कोरोना हो गया है। आपको बता दें, सरी लहर के दौरान अखिलेश यादव भी पॉजिटिव हो गए थे। लेकिन इस बार उनकी पत्नी और बेटी को कोरना हो गया है।

ये भी पढ़ें

https://www.dnpindiahindi.in/politics/pm-modi-present-27-projects-worth-2100-crores-people-varanasi/70067/

हालांकि, कुछ एहतियात बरतने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। आपको बता दें, यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है।सरकार के दावों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 84 हजार 494 सैम्पल की जांच में कुल 21 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

इसी अवधि में 14 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 216 है, जबकि 16 लाख 87 हजार 633 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। ऐसे में देश में ओमिक्रोन ने भई दस्तक दे ही है। जिसके कारण मोदी सरकार इसे रोकने के लिए 23 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण मीटिंग करने जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version