अगले साल यानी कि 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोलने से जरा भी नहीं चूक रहे हैं, इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला|

उन्होंने कोरोना, प्रवासी मजदू, किसान समेत कई मुद्दों पर राज्य सरकार को खेलते हुए कई सवाल उठाए उन्होंने कहा कि बीजेपी मेनिफेस्टो नहीं बनाती है| लोगों को धोखा देकर सिर्फ पैसा बनाना जानती है|

सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने यहां तक कि दावा किया कि बीजेपी सरकार ने यूपी को पीछे कर दिया है| उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को आखिर केंद्र और राज्य सरकार ने क्या ही दिया है

अखिलेश यादव ने कहा एक्सप्रेस-वे इनके नहीं हैं| इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है? समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में से समाजवादी नाम हटा दिया और एक्सप्रेस-वे अपना कर लिया| अखिलेश यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएं तो उनसे सवाल किया जाना चाहिए कि जमीन का अधिग्रहण किसने किया था|

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री जी कह रहे थे कि एक्सप्रेस-वे महंगा बन रहा था, लेकिन जिस दिन अपने ठेकेदार को एडजस्ट कर लिया, उस दिन पूरी महंगाई खत्म हो गई|

आजतक यूपी सरकार ने दूसरी सरकार का फीता ही सिर्फ काटा है| अभी मिर्जापुर में कहा गया कि यूपी की पहली रोप-वे का उद्घाटन किया गया है| वह रोप-वे आखिर किसने बनाई थी?” लखनऊ मेट्रो पर अखिलेश यादव ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि राजधानी में मेट्रो वहीं तक जाती है, जहां तक समाजवादी पार्टी की सरकार ने बनाई थी| वर्तमान सरकार उसे आगे नहीं बढ़ा सकी|

Share.
Exit mobile version